बरेली। पत्रकारिता, साहित्य और रियल एस्टेट की दुनिया में सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार आशीष गुप्ता ने अपना जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर के प्रतिष्ठित हस्तियों और मीडिया जगत के साथियों की मौजूदगी ने समारोह को यादगार बना दिया। जन्मदिन से पहले वह धार्मिक यात्रा पर काठमांडू भी गए थे, जिससे उनका यह जन्मदिन और भी विशेष बन गया।
केक सेरेमनी के दौरान पत्रकारों, समाजसेवियों और उद्योगजगत से जुड़े लोगों ने आशीष गुप्ता को बुके और गिफ्ट भेंटकर शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
आशीष गुप्ता ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपने पिता के साथ किताबों की दुनिया से की थी। समय के साथ उन्होंने पत्रकारिता में अपनी खास पहचान बनाई और पत्रकारों के संगठन “उपज” में एक अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अपने सरल स्वभाव और स्पष्ट लेखन के चलते वे पत्रकारों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
पत्रकारिता के साथ-साथ आशीष गुप्ता की पहचान एक कुशल व्यवसायी के रूप में भी है। रियल एस्टेट सेक्टर में उनकी मजबूत पकड़ है और शहर में उनका नाम भरोसे का पर्याय बन चुका है।
जन्मदिन के इस खास मौके पर मीडिया से जुड़े तमाम लोगों ने उनकी सफलता और स्वस्थ जीवन की कामना की। समारोह में आत्मीयता, सम्मान और मित्रता का सुंदर संगम देखने को मिला।
