मयूर वन चेतना पार्क जल्द दिखेगा नए रूप में  , अपर मुख्य सचिव ने पार्क का किया निरीक्षण ,

SHARE:

बरेली : अपर मुख्य सचिव, मनोज कुमार सिंह  ने  उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, सचिव, अधिशासी अभियन्ता एवं वन विभाग के चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट एवं डी0एफ0ओ0 के साथ मयूर वन चेतना पार्क का निरीक्षण किया गया।अपर मुख्य सचिव महोदय ने  पार्क के जीर्णोद्धार के लिए बरेली विकास प्राधिकरण को कार्ययोजना बनाने के लिए  निर्देशित किया । इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण ने  मयूर वन चेतना पार्क के सम्भावित ले-आउट के साथ विचार विमर्श किया।

 

 

बीडीए  उपाध्यक्ष   ने  चरणबद्ध तरीके से  पार्क को विकसित करने के लिए  सचिव, ब0वि0प्रा0 एवं अधिशासी अभियन्ता को कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिये गये।उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण ने अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि बरेली शहर वासियों के लिए आधारभूत सुविधाओं के विकास  के बरेली विकास प्राधिकरण हमेशा सदैव तत्पर रहेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!