मौलाना तौकीर ने भाजपा को सबका साथ सबके विकास पर अमल करने की दी सलाह, पढ़े यह खबर,

SHARE:

बरेली। दिल्ली से बरेली पहुंचे मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार दोपहर को अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान मौलाना ने भाजपा को अपने निशाने पर लिया , मौलना तौकीर रजा ने कहा कि मुसलमानों ने भाजपा को मजार , मस्जिद ,घर पर बुल्डोजर चलाने के लिए समर्थन नहीं दिया है। उन्होंने भाजपा को सलाह देने के लहजे में कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात पर अमल करना शुरू कर दें । हमारी किसी पार्टी से कोई रिश्तेदारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को अपने तरीके बदलने पड़ेंगे।

Advertisement

 

 

वही उत्तराखंड सरकार द्वारा मस्जिदों के शहीद करने के सवाल में मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सरकार ने अतिक्रमण किया है। सरकार ने हमारी जगह पर बुल्डोजर चलाया हैं। उन्होंने सरकारों को चेताते हुए यह भी कहा कि कोर्ट के मुताबिक 1921 तक बने मंदिर मस्जिद को गिराया नहीं जा सकता है। अगर इसके बाद भी मंदिर आप तोड़ेंगे तो हम भी मस्जिद तोड़ेंगे। उन्होंने अपनी बात को जोर देते हुए यह भी कहा कि अब हमारे सीनों पर बुल्डोजर चलेगा किसी मस्जिद, मजार पर बुल्डोजर नहीं चलेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!