बरेली। तुर्की द्वारा भारत और पाक के बीच हुए तनाव के बीच मदद करने के मामले में मौलाना शाहबुद्दीन ने तुर्की को आईना दिखाया है। मौलाना ने कहा कि तुर्की ने भारत और पाकिस्तान की जंग में पाक की मदद की जिसकी वह आलोचना करते है। यह तुर्की द्वारा अफसोस नाक कदम था।
जबकि तुर्की एक ऐसा मुल्क है जिसके भारत से दोस्ताना संबंध रहे है। तुर्की को यह भी याद रखना चाहिए कि उनके देश मे जब भूकंप आया था तो भारत ने सबसे पहले तुर्की को मदद पहुंचाई थी। तुर्की को यह भी सोचना चाहिए कि पाक को मदद करने का मतलब है आतंकवाद को सपोर्ट करना ।पहलगाम की घटना एक कायरतापूर्ण घटना थी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 482