बरेली।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हलाल सर्टिफिकेट को लेकर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मौलाना रज़वी ने कहा कि हलाल सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया शरीयत के नजरिए से पूरी तरह गलत है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मजहब की आड़ में पैसा कमाने का यह तरीका अनुचित है और इस पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।मौलाना रज़वी ने आगे कहा कि हलाल का कोई सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा सकता, क्योंकि हलाल केवल शरियत की शर्तों के अनुसार तय होता है।
किसी संस्था या व्यक्ति के प्रमाणपत्र से नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध रूप से पैसा कमाया जा रहा है, तो सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए।
हालांकि मौलाना रज़वी ने यह भी कहा कि वह हलाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से सहमत नहीं हैं कि हलाल सर्टिफिकेट से जुड़ा पैसा आतंकवाद के लिए इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान कट्टरपंथी नहीं हैं और देश में आतंकवाद जैसी कोई बात नहीं है।




