बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसान महासभा ने धरना दिया

SHARE:

 

बहेड़ी। किसान महासभा ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 132 करोड़ रूपया किसानों का बकाया गन्ना मूल भुगतान को लेकर गन्ना समिति प्रांगण में धरना दिया।धरना स्थल पर जागन लाल की अध्यक्षता में एक सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के हरदीप सिंह ने कहा की केसर चीनी मिल पर बहेड़ी के गन्ना किसने का 132 करोड रुपए बकाया है ।

 

 

भुगतान न होने से किसानों को भयंकर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  बच्चों की स्कूल फीस लड़कियों की शादी बैंकों के ऋणों की देनदारी नहीं हो पा रही है।  और केसर चीनी मिल लगभग 1 वर्ष से इस भुगतान को अपने पास बनाए रखे हुए हैं ।किसान नेता जावेद अख्तर ने कहा की ऐसी विषम परिस्थितियों में खेती का रख रखाव करना संभव नहीं है जो लोग मात्र खेती पर निर्भर है।। उनको अपने जीवन मे  भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  इसके अलावा सुरेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह दूधराज मुरलीधर जमुना प्रसाद वीरपाल हरनाम सिंह राम प्रसाद पतिराम उल्फत राम जगलाल आदि ने भी सभा को संबोधित किया ।बकाया भुगतान को लेकर गन्ना प्रबंधक सुभाष तोमर को एक ज्ञापन सौंपा।  उन्होंने इस समय  भुगतान को देने में अपनी असमर्थता जताई इसलिए किसानों ने सर्व समिति से यह फैसला किया कि अगला धरना 5 नवंबर को गन्ना समिति बहेड़ी में दिया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!