बहेड़ी। नगर के एक मकान में आग लगने से गृह स्वामी का घरेलू सामान जलकर राख़ हो गया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँच गई। फायर बिग्रेड ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।मंगलवार को नगर के मोहल्ला तलपुरा में ताहिर टाल वाले पुत्र खलील अहमद के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने पर मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने पर घर व मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी जिसपर पुलिस व फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।