News Vox India
बाजारशहर

जिलाधिकारी ने विद्युत के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपूर्ति सूचारू रखने के साथ  अवैध विद्युत कनेक्शनों पर कार्यवाही के दिये निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता व समस्त अधिशासी अभियंताओ के साथ बैठक की।बैठक में निर्देश दिये गये कि बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत विद्युत कटौती कम से कम की जाये यदि अति आवश्यक हो तो सुबह के समय कटौती की जाये उस समय तापमान कम रहता है। अघीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि फाल्ट आदि सही करने के लिए विद्युत आपूर्ति रोकी जाती है।
बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि जिन ट्रांसफार्मरों पर ओवर लोडिंग है उनकी क्षमता बढ़ायी जाये। इसके अतिरिक्त जहॉ कहीं विद्युत तारों पर पेड़ आदि झुक गये हैं या डालियॉ आदि आ गयी है, अनुमति लेकर उनकी कॉट-छॉट करायी जाये।बैठक में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये साथ ही यह भी बताया गया कि अवैध विद्युत कनेक्शनों पर वसूली किये जाने जैसी शिकायतें प्राप्त नहीं होनी चाहियें यदि ऐसा हुआ तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश सहित विद्युत विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

बिग न्यूज :बरेली में सपा के लिए दीवार बनकर खड़े हुए मौलाना शाहबुद्दीन , पढ़िए पूरा मामला

newsvoxindia

मंडलायुक्त ने बदायूं सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें,

newsvoxindia

मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज के साथ रजाईयां गरीबों में बांटी गई

newsvoxindia

Leave a Comment