साइड मांगने पर युवक के साथ मारपीट 

SHARE:

बरेली। एक युवक को साइड मांगना भारी पड़़ गया। ई रिक्शा में बैठे युवको ने मोटर साइकिल सवार युवक से जमकर मारपीट की। युवक ने मारपीट के मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के सिठौरा निवासी प्रवेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद रामपुर रोड पर ग्रोवर टीवीएस एजेंसी पर काम करते हैं। गुरुवार की सुबह प्रवेश अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे।

Advertisement

 

 

 

 

इस बीच मणिनाथ के आश्रम के पास चल रहे ई रिक्शा से युवक ने उनसे साइड देने को कहा तो ई रिक्शा सवार युवकों ने युवक से अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में प्रवेश घायल हो गया। प्रवेश नें आरोपी सचिन और उसके साथी को लेकर थाने में मारपीट की तहरीर दी हैं। पुलिस नें प्रवेश का जिला अस्पताल में  मेडिकल परीक्षण कराया हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!