बरेली।आंवला की ऐतिहासिक धरती पर शनिवार को उस वीरांगना का स्मरण किया गया, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपने साहस और बलिदान से स्वतंत्रता संग्राम को नई ऊर्जा दी थी। अवसर था रानी अवंतीबाई लोधी जयंती समारोह का, जहां उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और जानी-मानी नेता उमा भारती ने किया।
रेलवे स्टेशन रोड स्थित कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के आवास के सामने बनाए गए वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी चौक पर लगभग 10 लाख रुपये की लागत से तैयार प्रतिमा को जनता को समर्पित किया गया। इस मौके पर आयोजित विशाल जनसभा में हजारों लोग शामिल हुए और रानी अवंतीबाई की जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री धर्मपाल सिंह ने की। वहीं मंच पर विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, प्रदेश के मंत्री संदीप सिंह, राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, सांसद साक्षी महाराज, विधायक अर्चना वर्मा, संत स्वामी प्रवक्तानंद, नेता विपिन कुमार और वन मंत्री अरुण कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने अपने संबोधन में रानी अवंतीबाई के साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी गाथा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने लोगों से वीरांगना के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान भी किया।
इस भव्य आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई थी। समारोह में शामिल लोगों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए रानी अवंतीबाई के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
