जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में 14 अगस्त को बादल फटने की भयावह घटना की तश्वीरें सामने आ रही है । बताया जा घटना 14 अगस्त को दोपहर के समय हुई ,जब चशोटी गाँव में अचानक बादल फटने से तेज़ बारिश और पानी का सैलाब आ गया।
हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए यहाँ पहुँचे थे। कुछ ही पलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए और पानी अपने साथ घर, दुकानें, लंगर और अस्थायी झोपड़ियाँ बहा ले गया। एक पुल भी तेज़ बहाव में ढह गया।
इस आपदा में अब तक करीब 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश तेज़ी से की जा रही है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक आई आपदा इतनी तेज़ थी कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।राहत और बचाव कार्य में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस जुटी हुई है।
