मनोज हरित बने बरेली बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सभी चुनाव परिणाम घोषित, कचहरी में जश्न

SHARE:

बरेली: बरेली बार एसोसिएशन के  चुनाव के सभी परिणाम घोषित होते ही कचहरी परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया। अध्यक्ष पद पर मनोज हरित और सचिव पद पर दीपक पांडे की जीत के साथ ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विजयी अधिवक्ताओं के स्वागत में ढोल-नगाड़े बजे और समर्थकों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य कर जीत की खुशी मनाई।

फोटो में अधिवक्ता मनोज हरित

अध्यक्ष पद के लिए हुए कड़े और रोचक मुकाबले में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज हरित ने 137 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। वहीं सचिव पद पर दीपक पांडे ने गौरव राठौर को पराजित कर विजय हासिल की। इस तरह बार एसोसिएशन में अध्यक्ष और सचिव दोनों पदों पर पुराने नेतृत्व की वापसी हुई है।

परिणामों की घोषणा के बाद कचहरी परिसर में विजयी अधिवक्ताओं को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। समर्थकों ने ढोल धमाकों के बीच एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत का जश्न मनाया। मनोज हरित की जीत को अधिवक्ताओं के हितों और सम्मान की जीत माना जा रहा है।

 

समर्थकों का कहना है कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को मजबूती से उठाया और कचहरी परिसर में सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किए। इसी भरोसे के चलते अधिवक्ताओं ने उन्हें एक बार फिर नेतृत्व सौंपा है।

जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज हरित ने सभी मतदाता अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि बरेली के समस्त अधिवक्ताओं के मान-सम्मान और एकजुटता की जीत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी अधिवक्ताओं के अधिकारों और सुविधाओं के लिए पूरी मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!