सीतापुर में दिनदहाड़े हत्या से बरेली के पत्रकारों में आया उबाल, प्रदर्शनकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

SHARE:

बरेली। सीतापुर में पत्रकार की हत्या के मामले में आक्रोशित पत्रकारों ने प्रदर्शन कर एडीजी और डीएम बरेली को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर ऐपजा संगठन से जुड़े पत्रकारों ने सीएम योगी एवं महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

Advertisement

 

 

ज्ञापन देते समय ज्ञापन देते समय कहा कि सीतापुर के महोली में दैनिक जागरण के 35 वर्षीय पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की इस लिए हत्या कर दी गई कि उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कलम को उठाया था । जैसा की जानकारी हुई है उसके मुताबिक पत्रकार राघवेंद्र ने अपना कर्तव्य निभाते हुए धान खरीद व भूमि खरीद में स्टाम्प चोरी की खबर को प्रकाशित किया था जिसके बाद 10 दिन पूर्व से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी।

 

 

दिनदहाड़े दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे पत्रकार को गोलियां मारी गई यह उत्तर प्रदेश की सरकार को भी चलेंज है । अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं। ऐसे में ऐपजा सरकार से माँग करता है कि ऐसे अपराधियों को सजाय मौत मिलनी चाहिएं ,जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री का डर समूचे अपराधियों को अपराध छोड़ने के लिए मजबूर कर दे ।

 

 

साथ मे उनकी यह भी  माँग है कि घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के साथ उनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाए।मृतक आश्रितों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।मृतक की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाए। मृतक के पुत्र व पुत्री की शिक्षा निःशुल्क कराई जाए। ज्ञापन देने वालों सरदार मिक्की ,पवन त्रिपाठी, , दुष्येंद्र कुमार, राजकुमार ,राहुल सक्सेना ,सुमित शर्मा ,रूपेंद्र ,आनंद , मनोज शर्मा,  प्रवीण शर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!