बरेली,।79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह मंडलायुक्त कार्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया।

ध्वजारोहण के बाद मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल अमर शहीद स्तंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर शहीदों की स्मृति को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें उन वीरों के साहस, बलिदान और अदम्य देशभक्ति की याद दिलाता है, जिनकी वजह से हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंडलायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को न केवल देश की आजादी की रक्षा करनी चाहिए, बल्कि प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस के महत्व को याद किया और देश की प्रगति व एकता के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।
78वां साल, लेकिन 79वां स्वतंत्रता दिवस
अक्सर लोग यह सोचकर उलझन में पड़ जाते हैं कि इस वर्ष कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कई लोग मौजूदा वर्ष में से 1947 घटाकर संख्या निकालते हैं, जैसे (2025-1947=78) और मान लेते हैं कि यह 78वां स्वतंत्रता दिवस है। दरअसल, यह गणना केवल आज़ादी के बाद बीते वर्षों की संख्या बताती है, न कि स्वतंत्रता दिवस की गिनती।
स्वतंत्रता दिवस की सही गिनती के लिए 15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस माना जाता है, क्योंकि उसी दिन से भारत आधिकारिक रूप से आज़ाद हुआ। अगले वर्ष 15 अगस्त 1948 को दूसरा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जबकि उस समय आज़ादी का एक साल पूरा हुआ था।इसी क्रम में, 15 अगस्त 2025 को भारत को स्वतंत्र हुए 78 वर्ष पूरे हो रहे हैं, लेकिन यह देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।




