बहेड़ी। मोटर मैकेनिक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र की शिकायत पर आज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
यहाँ यह बता दें कि बीती 22 तारीख़ को ग्राम सीकरी में नगर के मोहल्ला टांडा निवासी सज्जाद पुत्र हामिद अली उम्र लगभग 58 वर्ष का शव पड़ा हुआ मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतक सज्जाद मोटर मैकेनिक का काम करता था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सज्जाद की सर पर चोट लगने से मृत्यु होना प्रकाश में आया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र अनस की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 43