पुलिस अभिरक्षा से फरार मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

बरेली । कोर्ट में पेशी के आया  आरोपी कुछ दिन पहले  पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया था । तब से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी । सोमवार को बहेड़ी पुलिस आरोपी को  गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी वसीम  पहले कभी जेल गया नहीं था उसे जेल जाने से डर लग रहा था इसलिए वह पुलिस कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया था ।

पुलिस के मुताबिक उसने पुलिस से बचने के लिए अपनी दाढ़ी मूंछे भी कटवा ली थी ताकि वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके । जानकारी के मुताबिक 05 दिसंबर को आरोपी  वसीम उर्फ नन्हें पुत्र बुद्ध खां निवासी मवई काजियान थाना शेरगढ  सिपाही और चौकीदार को बलपूर्वक धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था। इस सम्बन्ध में थाना बहेड़ी पर धारा 262 बीएनएस बनाम (फरार अभि०) वसीम उर्फ नन्हे पुत्र बुद्ध खां निवासी मवई काजियान पर मुकदमा  पजीकृत किया गया था। वही  फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना बहेड़ी पर टीम गठित की गयी थी ।
इसी क्रम में आज  प्रभारी निरीक्षक बहेड़ी मय स्थानीय पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त वसीम उर्फ नन्हें पुत्र बुद्ध खां को  ब हरशुनगला पुलिया के पास से समय करीब 12.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी भागने की फिराक में था
आरोपी  वसीम उर्फ नन्हें ने  बताया कि उसने  मोटर साईकिल चोरी की थी पर वह कभी जेल नहीं गया था । वह  जेल जाने से डर रहा था। इसलिए कोर्ट के बाहर से साथ में आये दो पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भीड का फायदा उठाकर दीवार कूद कर भाग गया था। तभी से वह जगंल मे छिपता-छिपाता घूम रहा था। उसने पुलिस से बचने के लिए  अपनी  दाडी मूंछ भी काट लिये थे ताकि वह पहचान में नहीं आ सके।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!