बहेड़ी। पड़ोस में रहने वाला एक युवक एक महिला के कानो से कुंडल नोचकर भाग गया। घटना के बाद महिला के कान खून से लहूलुहान हो गए। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।ग्राम टांडा मीरनगर निवासी मंगली पुत्र बदलू का कहना है कि गांव का ही अनिल पुत्र अहमद नबी दिनांक 25.12.2024 की रात समय करीब 12:30 बजे उसके मकान में घुस आया और उसकी पत्नी लईकन के कानों से सोने के कुंडल खींच कर ले गया।
बताया जाता है कि शिकायतकर्ता के घर का दरवाजा नही है और युवक इसी का फायदा उठाकर घर में घुस गया और उसकी पत्नी के कानों के कुंडल खींचकर ले गया। घटना के बाद लइकन के कान से खून निकलना शुरू हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 24