बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनीट्रैप के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि गिरोह ने केटरिंग व्यवसायी अमित राठौर को अपने जाल में फंसाकर न सिर्फ अश्लील तस्वीरें खींचीं, बल्कि मारपीट कर 30 हजार रुपये लूट लिए और फिर 5 लाख रुपये की भारी भरकम रंगदारी की मांग भी की।
इस तरह बुना गया हनीट्रैप का जाल
अमित राठौर की पहचान कुछ समय पहले एक महिला से हुई थी। महिला ने रविवार को उसे किला थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया। होटल के कमरे में महिला ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाकर अश्लील फोटो खींच लिए। फिर अचानक महिला ने कहा कि यह बात उसके मामा को पता चल गई है और वह होटल की ओर आ रहे हैं। इसी बीच गिरोह के बाकी सदस्य होटल में पहुंच गए।
इसके बाद युवक को होटल से बाहर निकालकर मिनी बाईपास पर बंधक बना लिया गया। वहां गिरोह ने धमकी दी कि उसकी अश्लील तस्वीरें और महिला के साथ रेप का मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। डर और धमकी के बीच पहले तो आरोपियों ने अमित से 30 हजार रुपये छीन लिए और फिर केस से बचने के लिए पूरे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
पुलिस की तगड़ी कार्रवाई
पीड़ित अमित राठौर ने हिम्मत कर इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने दबिश दी और एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में महिला हनी उर्फ नेहा, गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश और मिथलेश गंगवार शामिल हैं।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि हनीट्रैप के मामले में गिरोह के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
