बरेली। बारादरी थाना पुलिस और बसपा नेता तौफीक प्रधान के बीच फोन पर हुई कहासुनी का ऑडियो वायरल होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान से अवैध असलहे और जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, बारादरी थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान कुछ लोग अलाव तापते मिले। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान तौफीक प्रधान अचानक उग्र हो गया। संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि बसपा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय तौफीक प्रधान पहले से ही हिस्ट्रीशीटर है। हाल ही में उसकी बारादरी थाना इंस्पेक्टर से किसी राजनैतिक बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद तौफीक ने फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को वीडियो का रूप देकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में ऊपर पार्टी प्रमुख की फोटो और नीचे इंस्पेक्टर बारादरी व खुद की फोटो लगाकर बातचीत को प्रचारित किया गया था।
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र से एक हिस्ट्रीशीटर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अपराधियों के बीच सख्त संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।




