बरेली। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ के 107वें उर्स-ए-रज़वी की रौनक इन दिनों बरेली शरीफ़ की सरज़मीं पर अपने चरम पर है। मुल्क ही नहीं बल्कि विदेशों से भी जायरीन का कारवां यहां पहुंच रहा है।
इसी सिलसिले में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की ओर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज़ मियां दरगाह आला हज़रत पहुंचे और सज्जादानशीन हज़रत सुब्हानी मियां को उर्स-ए-रज़वी की मुबारकबाद दी।
महामहिम राज्यपाल ने सज्जादानशीन सुब्हानी मियां से फोन पर बातचीत कर 107वें उर्स की बधाई दी। उन्होंने मुल्क की तरक़्क़ी और अमन-ओ-चैन के लिए दुआ की अपील भी की। इस मौके पर दरगाह शरीफ़ में एक खुशनुमा माहौल देखने को मिला और जायरीन ने राज्यपाल की ओर से पेश हुई चादर का इस्तकबाल किया।
चादर पेश करने के मौके पर सय्यद आसिफ मियां, सय्यद मुस्तफा मियां, अजमल नूरी, नासिर कुरैशी और शाहिद नूरी मौजूद रहे। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी इस मौके पर शामिल रहा, जिसमें शावेज़ रईस, निहाल खान, इमरान खान, अकरम पठान, जावेद अंसारी, डॉक्टर नबी रज़ा, मोहम्मद आसिम, हाजी जहीर साहब, हाजी शाकिर, इस्लाम सुल्तानी, शाहरुख खान, शानू अंसारी और तोहिद अहमद शामिल रहे।
