शीशगढ़। कस्बे के मोहल्ला बाल्मीकि स्थित शिव मंदिर से महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा पुलिस सुरक्षा में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। रामबीर बाल्मीकि की अध्यक्षता में निकली शोभायात्रा को भाजपा नेता रामौतार मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभायात्रा बाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला पड़ाव होते हुए तय रास्ते से होकर वापस बाल्मीकि मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हो गई। शोभायात्रा में महर्षि बाल्मीकि,लव कुश,शंकर भगवान,गणेश जी व राम लक्ष्मण आदि की मनमोहक झांकिया शोभायात्रा का आकर्षण बनी हुई थी।
शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण देवल,राजीव सिंह कठेरिया, त्रिमल सिंह राठौर,जसवंत राठौर,प्रमोद देवल,विशाल भारती, मास्टर नन्हू लाल बाल्मीकि,राजू बाल्मीकि,प्रेम नरेश भारती, अमर बाल्मीकि,सूरज भारती, जगत पाल भारती,अनिल बाल्मीकि आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सुरक्षा की दृष्टि से दल वल के साथ मौजूद रहे।
