लखनऊ के भाजपा विधायक नीरज बोरा का बरेली में जोरदार स्वागत

SHARE:

भुता, एनवीआई रिपोर्टर

लखनऊ की कैंट विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज बोरा का रविवार को बरेली आने पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। विधायक नीरज बोरा ग्रेटर बरेली स्थित गोरखनाथ धाम मंदिर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे।

स्वागत कार्यक्रम फरीदपुर इलाके में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित मोगा ढाबा पर आयोजित किया गया। आईएमए बरेली के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. डीपी गंगवार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक नीरज बोरा का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इनमें बरेली महानगर के सह कार्यालय मंत्री पुष्पेंद्र सिंह, पार्षद बबलू पटेल, पार्षद विवेक पटेल, हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, डॉ. भरत गंगवार, पवन चौहान आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर विधायक नीरज बोरा ने बरेली की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को संगठनात्मक रूप से और सशक्त बनाया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे।

इसके बाद विधायक नीरज बोरा ग्रेटर बरेली स्थित गोरखनाथ धाम मंदिर में “नक्षत्र वाटिका” के पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने को रवाना हो गए। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा, जिसमें विभिन्न नक्षत्रों के अनुरूप पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में हरियाली और ज्योतिषीय महत्व को जोड़ते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!