शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती को बीती रात पड़ोसी गाँव का युवक भगाकर ले गया।युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नए कानून के तहत आरोपी युवक के खिलफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।फरार युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी जबान बेटी को रात में पड़ोसी गाँव मदनापुर निवासी सत्यपाल उर्फ पप्पू माली वहला फुसलाकर भगा ले गया।बेटी घर में रखे ज़ेवर और नगदी भी साथ ले गईं है।
बेटी ने दो साल पहले क्षेत्र के एक कालेज से इंटर की परीक्षा पास की है।जबकि आरोपी युवक टैक्सी ड्राइवर है।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16