कोलकत्ता और राजस्थान की पोशाक से सजेगें भगवान श्रीकृष्ण

SHARE:

कासगंज। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार सजने लगे हैं। बाजार में तरह तरह पोशाकें आईं हैं। अष्टधातु से बने वस्त्रों की कीमत 3100 से 5100 रुपये तक है। चांदी के पालने भी बिक रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण की एक से बढ कर एक पोशाक लोगों को लुभा रही है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। इसको लेकर घरों व मंदिरों में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कासगंज के बाजार में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को सजाने-संवारने के लिए सुंदर पोशाकें, चांदी के पालने, मुकुट तथा बांसुरी आदि बाजार में आ चुकी हैं। जिसकी दुकानें सजने लगी हैं।

 

शहर के सोरों गेटबाजार, बाराहद्बारी, नदरई गेट, सहावर गेट, बिवराम गेट स्थित बाजारों में सजावटी व पूजन सामग्री की बड़ी दुकानें स्थित हैं।

 

दुकानदारों के मुताबिक, लड्डू गोपाल के वस्त्र 10 रुपये लेकर 2000 रुपये तक उपलब्ध हैं। इसके साथ ही अष्टधातु से बने वस्त्रों की कीमत 3100 से 5100 रुपये तक है। ज्यादातर भगवान कृष्ण के प्रिय पीले रंग के वस्त्रों की मांग रहती है। इसको ध्यान में रखकर छोटे से लेकर बड़े साइज तथा निम्म से उच्च गुणवत्ता वाले वस्त्र लाए हैं।

इनके साथ ही कान्हा के लिए झूलों की कई वैरायटी आई हैं। इनकी कीमत 100 से 5000 रुपये तक है। बाजारों में लड्डू गोपाल के लिए लकड़ी, स्टील, पीतल वाले तथा मोतियों से सुसज्जित आकर्षक झूले आए हैं। इसके अलावा लड्डू गोपाल के शृंगार कंगन, मालाएं, मुकुट, मोरपंख, बांसुरी की भी उपलब्ध हैं।

बच्चों के लिए राधा-कृष्ण की ड्रेस कर रहीं आकर्षित

कृष्ण जन्मोत्सव पर बच्चों को कृष्ण और राधा बनाने के लिए कान्हा और राधा की ड्रेस भी आईं हैं, जोकि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। कान्हा ड्रेस पीले रंग में है। इसकी कीमत 150 से 600 रुपये तक है।

इतने रूपये की कीमत में मिल रही है राधा रानी ड्रेस

राधा की ड्रेस 200 से 1000 रुपये तक बिक रही है। राधा की ड्रेस पीले, रंग-बिरंगी, गुलाबी रंग में हैं। सदर बाजार स्थित दुकानदार स्वदेश ने बताया कि जन्माष्टमी के लिए लड्डू गोपाल के वस्त्रों और शृंगार की खरीदारी शुरू हो गई है।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!