बरेली । रमज़ान शरीफ मुसलमानों का मुक़द्दस और पवित्र महीना है | जिसमे दुनियाभर के मुसलमान दिन में रोज़ा रखते हैं और रात में तरावीह पढ़ने मस्जिद जाते हैं और देर रात तक अल्लाह की इबादत करते हैं | जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि रमज़ान का महीना 1 या 2 मार्च से चाँद देखकर शुरू होगा |
जिसका ऐलान क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी करेंगे |सलमान मिया ने बताया कि उन्होंने प्रदेशभर में सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है | जिसमे खासकर तरावीह की नमाज जो शहर भर की मस्जिदों में देर रात तक होती है। जिसको लेकर कोई भी अप्रिय घटना न हो, मौजूदा समय में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर हम प्रार्थना करने वालों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सुरक्षा उपायों को बढ़ाने का अनुरोध किया है।
जिसमे पुलिस गश्त में वृद्धि के साथ मस्जिदों, दरगाहों और शहर की शाही जमा मस्जिदों की कड़ी सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और मॉनीटरिंग की जाये। इसके साथ बरेली प्रशासन से भी अनुरोध किया गया ही कि गत दो वर्षों से बरेली में सहरी के वक़्त खुराफ़ातिओं ने शहर का माहौल बिगड़ने की कोशिश की थी | इसको लेकर जल्द ही बरेली के प्रमुख लोगो के साथ मीटिंग की जाएगी |

Author: newsvoxindia
Post Views: 31