उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 की मौत, कई घायल – राहत कार्य जारी

SHARE:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह  गंगनानी क्षेत्र में हुए एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहत कार्यों की तत्काल शुरुआत कर दी गई।

Advertisement

हेलिकॉप्टर में छह यात्री और एक पायलट सवार था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खामी के चलते हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मलबे में फंसे यात्रियों को निकालने में राहत दलों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीमें तेजी से मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा पहुंचाई गई। घायलों को हेली सेवा और एंबुलेंस के ज़रिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव सहायता और बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि घटना में  हेलिकॉप्टर का ढांचा पूरी तरह चकनाचूर नजर आ रहा है, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है, और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!