कोतवाली पुलिस ने फरार बंदी को किया गिरफ्तार , 28 जुलाई को हुआ था फरार ,

SHARE:

बरेली : कोतवाली क्षेत्र से फरार हुए बंदी   को पुलिस ने आज आंवला थाना क्षेत्र के गांव मनौना से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।  अभियुक्त बदायूं जिले का रहने वाला है। वह इनदिनों जिला जेल में बंद  काट रहा है।  जानकारी के  मुताबिक 28 जुलाई 2022  को बरेली कचहरी परिसर में स्थित सदर हवालात से अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी सुंदरनगर थाना आलापुर जिला बदायूँ   पुलिस अभिरक्षा से  फरार अभियुक्त सुरेंद्र की  गिरफ्तारी के लिए एसएसपी बरेली के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी  । आज थाना कोतवाली पुलिस टीम ने  आंवला क्षेत्र के ग्राम मनौना के पास से फरार अभियुक्त सुरेन्द्र  को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस  अभियुक्त से  फरार होने के संबंध मे पूछताछ कर रही है  बाद पूछताछ माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 310/2022 धारा 223/224 भादवि थाना कोतवाली ।
2. मु0अ0सं0 418/2021 धारा 363/366/376(2)N भादवि व 4(2)/5/6 पॉक्सो एक्ट थाना भुता ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!