जाने सभी राशि के जातक कैसा रहेगा आज उनका का दिन

SHARE:

ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला

 

मेष, आज के दिन मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी।

वृष, आज के दिन पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं।

मिथुन, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा परंतु अति उत्साही होने से बचे धैर्य शीलता बनाए रखें।

कर्क, आज के दिन पिता की सेहत के प्रति भी सचेत रहें नौकरी में विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

सिंह, आज के दिन वाद विवाद से दूर रहे क्रोध बिल्कुल ना करें नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग है।

कन्या, आज के दिन व्यापार मे लाभ अच्छा होगा लेकिन किसी कारण मन अशांत रहेगा।

तुला, आज के दिन व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है भाग दौड़ अधिक हो सकती है परिवार का सहयोग भरपूर मिलेगा।

वृश्चिक, आज के दिन आत्मविश्वास मजबूत रखना है अपनी सेहत का ध्यान रखें किसी से फालतू उलझे नहीं।

धनु, आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं व्यापार को लेकर भाग दौड़ अधिक हो सकती है।

मकर, आज के दिन स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं सेहत का ध्यान रखें किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में लाभ हो सकता है।

कुंभ, आज के दिन रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है वाहन सुख प्राप्त होगा।

मीन, आज के दिन धैर्यशीलता बना कर रखें वाद विवाद बिल्कुल ना करें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर ,2081
साके,1946
कार्तिक मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
21 अक्टूबर 2024
दिन सोमवार
चतुर्थी तिथि दिन में 9:00 तक आगे पंचमी लग जाएगी
रोहिणी नक्षत्र दिन में 12:16 तक
राहु काल प्रातः 7:30 बजे से 9:00बजे तक
अमृत चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30बजे तक
शुभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया 3:00 से 4:30तक
अमृत चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 बजे तक सायं

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!