News Vox India
खेती किसानीशहर

दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत

बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही परिजनों को घटना होने की जानकारी परिजनों को दे दी। पुलिस के मुताबिक शेरगढ़ से बहेड़ी आ रहे युवक की बाइक गांव पनवडिया के पास अचानक दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा गई जिससे दोनो युवक घायल होकर गिर गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां इलाज के दौरान मो, आरिफ पुत्र नक्शू खा निवासी गांव शहदोरा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि आरिफ किसी काम को कहकर घर से निकला था पर रास्ते मे यह हादसा हो गया।

Advertisement

 

 

उसकी घटना में मौत होने से पूरे परिवार को तोड़ कर रखा दिया है। उसका स्वभाव बहुत अच्छा था सबसे प्यार से बातें करता था। शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। मौके पर शांति व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं है।

 

 

लापरवाही के चलते बढ़ रहे हादसे

बरेली में हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । इसकी एक खास वजह है लोग लापरवाही से वाहन चलाने के साथ हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे है। वही देहात क्षेत्र में पुलिस की सख्ती ना होने की वजह से भी बाइक सवार हेलमेट लगाने से बचते है।

Related posts

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

newsvoxindia

खेलकूद‌ प्रतियोगिता ; उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंड़िया जागीर रहा ओवर ऑल चैंपियन

newsvoxindia

डीएम -एसएसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण,

newsvoxindia

Leave a Comment