बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही परिजनों को घटना होने की जानकारी परिजनों को दे दी। पुलिस के मुताबिक शेरगढ़ से बहेड़ी आ रहे युवक की बाइक गांव पनवडिया के पास अचानक दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा गई जिससे दोनो युवक घायल होकर गिर गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां इलाज के दौरान मो, आरिफ पुत्र नक्शू खा निवासी गांव शहदोरा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि आरिफ किसी काम को कहकर घर से निकला था पर रास्ते मे यह हादसा हो गया।
उसकी घटना में मौत होने से पूरे परिवार को तोड़ कर रखा दिया है। उसका स्वभाव बहुत अच्छा था सबसे प्यार से बातें करता था। शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। मौके पर शांति व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं है।
लापरवाही के चलते बढ़ रहे हादसे
बरेली में हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है । इसकी एक खास वजह है लोग लापरवाही से वाहन चलाने के साथ हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे है। वही देहात क्षेत्र में पुलिस की सख्ती ना होने की वजह से भी बाइक सवार हेलमेट लगाने से बचते है।