फतेहगंज पूर्वी में डीएम के आदेश पर खराब हेडपंपो की रिपेयरिंग का कार्य शुरू

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।नगर से देहात तक पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिले भर के अधिकारी गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है।बुधवार को बरेली डीएम रविन्द्र कुमार व सीडीओ जगप्रवेश द्वारा जिले के कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर जनपद भर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के आदेश पर जनपद भर में खराब पड़े हेडपंपो की मरम्मत के लिए कई हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए गए।

 

 

जिससे हर जनमानस अपनी समस्या को हेल्पलाइन नंबरों पर कंप्लेंट करके अपने आस पड़ोस के खराब पड़े हेडपंप को
नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत टीम द्वारा ठीक करा सके।जिससे भीषण गर्मी में किसी को पानी की किल्लत न हो।जिसके अंतर्गत नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी टीम हरकत में आ आई और नगर में खराब पड़े तकरीबन आधा दर्जन हेड पंपों की मरम्मत के लिए प्लंबरो की टीम को जुटा दिया गया है।जहा गुरुवार को नगर पंचायत टीम के साथ जुटी प्लंबररो की टीम ने नगर में कई हेड पंपों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!