आंवला। आंवला तहसील सभागार में महीने के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। जिसमें अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 60, पुलिस विभाग की 23, विकास विभाग की 20, समाज कल्याण विभाग की 18 अन्य 12 शिकायतों सहित 137 शिकायतें दर्ज हुई और 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम रहटुईया के शिकायतकर्ता मोतीराम की शिकायत का मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया। अबैध कब्जे करने के मामले में शिकायत हुई थी जिस पर मौके पर पूर्व में टीम भेजी जा चुकी थी परंतु शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं था ।
आज फिर शिकायतकर्ता की शिकायत के संबंध में जांच की गई और निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम एन राम, तहसीलदार आंवला, क्षेत्राधिकारी आंवला नीलेश मिश्र, नायब तहसीलदार सहित सभी विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।