News Vox India
खेती किसानी

नाली का निकास गलत दिशा में करने को लेकर ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत

प्रदीप कुमार

Advertisement

बरेली। आंवला तहसील क्षेत्र के मझौआ के ग्रामीणों ने शनिवार को डेढ़  बजे संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा सीसी रोड डलवाया जा रहा है परंतु नाली का निकास नई परंपरा से करा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जबकि लेवल भी निकलने के बाद सड़क से ऊंचा है जिससे पानी नहीं चढ़ पाएगा और जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

 

 

ग्रामीणों ने इससे पहले भी एसडीएम और वीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया था, तभी जांच करने वीडीओ पहुंचे तो उन्होंने भी नाली का निकास गलत बताया था। आरोप है ग्राम प्रधान धमकी देता है और झूठे मुकदमे में फंसाने को कहता है उन्होंने बताया पूर्व में दिए प्रार्थना पत्र में एसडीएम ने पुलिस बल के साथ समस्या का समाधान कराने के आदेश दिए थे। परंतु कोई भी अधिकारी कर्मचारी गांव में नहीं पहुंचा प्रधान लगातार कार्य करवा रहा है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान अजुध्या प्रसाद, रिजवान, दिलशाद, चेतराम मौर्य, मोहम्मद नबी, फिदा हुसैन, अबरार, चरन सिंह, वकील

Related posts

जेल जाने से बचना है तो लगाए  पेड़ ,सत्यता के लिए फोटो से हो रहा है सत्यापन ,  जानिए पूरा मामला 

newsvoxindia

सब्जियों के दामों में कमी लगातार है कायम , यह है डेलापीर मंडी में भाव।  देखें यह सूची 

newsvoxindia

सब्जियों  पर बढे दाम  , डेलापीर मंडी में यह है  सब्जियों के भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment