शीशगढ़।कस्बे से जरूरी सामान की खरीद दारी कर बाइक से अपने घर जा रहे बाइक सवार ग्रामीण को रास्ते में रोककर कुछ अज्ञात लोगों ने गाली गलौच के साथ ही मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में युवक का सिर फट गया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल को भेज दिया।
पीड़ित वीर सिंह पुत्र सोमपाल निवासी बिलसा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम 4.30बजे वह शीशगढ़ से जरूरी सामान खरीद कर बाइक से अपने गाँव लौट रहा था।कि बरेली बस अड्डे पर शराब के ठेके के सामने उसकी बाइक को कुछ अज्ञात लोगों ने रोककर गाली गलौच शुरू कर दी।विरोध पर मारपीट कर सिर फोड़ दिया।