शीशगढ़। माह के दूसरे शनिवार को थाना शीशगढ़ मे प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में कुल 2 शिकायतें आईं।जिसमें से एक का मौके पर जाकर निस्तारण किया गया। पहली शिकायत अरविन्द सिंह के खेत पर की गई तूदा बंदी को मिट्टी डाल कर दबा देने की थी। पुलिस व लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच करके निस्तारण कर दिया।
Advertisement
दूसरी शिकायत ग्राम सुल्तानपुर निवासी असगरी पत्नी नन्हे की थी। असगरी ने गांव के ही कुछ लोगों पर खेत पर कब्जे की शिकायत की। जिसकी जांच चौकी इंचार्ज मानपुर व लेखपाल विवेक कुमार को दी गई है।थाना दिवस के मौके पर जन सुनवाई अधिकारी उ. नि. विजेंद्र सिंह व लेखपाल विवेक कुमार मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4