बरेली । घर से बाजार सब्जी लेने जा रहे दोनों ममेरे फुफेरे भाइयों को गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Advertisement
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव पारापुर निवासी 19 वर्षीय पिंटू पुत्र दर्शन लाल उसका फुफेरा भाई अनुज 19 वर्षीय पुत्र छत्रपाल दोनों बीती शाम मोटरसाइकिल से गांव सुंदरी की बाजार सब्जी लेने जा रहे थे रास्ते में नरेरपुर की पुलिया के पास सामने से गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें पिंटू और अनुज दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को नवाबगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया बहा से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।