वहगुल का विकराल रूप दर्जन भर गाँवो में बाढ़ जैसे हालात

SHARE:

शीशगढ़। पहाड़ो से छोड़े गए पानी से शीशगढ़ क्षेत्र में वहने वाली वहगुल नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है।लगभग एक दर्जन गाँवो में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।फसले जलमग्न है। 40 प्रतिशत धान की फसल की किसान रोपाई कर चुके हैं।जो खराब  होने के कगार पर हैं।

Advertisement

 

 

भाजपा नेता महेन्द्र हिन्दू ने बताया कि वहगुल नदी के पानी से गाँव लखा,गुलाड़िया कला,मदनापुर,बल्ली,नगला,मलूकपुर,ढकिया सहित लगभग एक दर्जन गाँवो में पानी भरा हुआ हैं।गाँव टॉपू बन गए हैं।ग्रामीणो का निकास बन्द हो गया है।क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत धान की पौध की रोपाई हो चुकी है।प्रति एकड़ 5 से 6 हजार रुपए किसानों के धान रोपाई में खर्च हो चुके हैं।

 

खेतों में कमर तक पानी भरा हुआ हैं।जिससे धान की रोपी गईं सारी पौध सड़ जाएगी।जिससे क्षेत्रीय किसानों को भारी नुकसान होगा।अन्य फसले भी जलमग्न हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!