News Vox India
खेती किसानी

सचिव की एसडीएम से की शिकायत, विपक्षी पर लगाए आरोप

आंवला। आंवला क्षेत्र के गांव बरा सिरसा निवासी खिला यादव ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया स्वयं सहायता समूह की सदस्य हूं अपने सदस्यों के साथ ब्लॉक में राशन कार्ड पर मोहर लगवाने गई तो सचिव ने बैठ जाने को कहा, काफी देर के बाद मोहर लगाने को कहा तो वह गुस्से में आकर गलत भाषा का प्रयोग कर अभद्रता करने लगा और धमकी दी कि मोहर हस्ताक्षर नहीं करूंगा चाहे कहीं भी शिकायत कर लो।

Advertisement

 

 

मेरी सखी रीना ने जब कहा कि मोहर हस्ताक्षर नहीं करना है तो मत करो परंतु गलत भाषा का प्रयोग क्यों कर रहे हो, इतने में वह उग्र हो गया और कागज फेंक दिए उसने आरोप लगाया प्रधान और सचिन की सांठ गांठ होने के कारण तथा प्रधानी चुनाव को लेकर काम नहीं कर रहा है। पीड़िता ने उक्त सचिव की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।

Related posts

आईवीआरआई ने किसानों को दी जैविक खेती के साथ फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी ,

newsvoxindia

रेप के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

newsvoxindia

चोर आधी रात को काट रहे थे पेड़ , ग्रामीणों को आता देख चोर पिकअप छोड़ भागे

newsvoxindia

Leave a Comment