News Vox India
खेती किसानी

एसडीएम मीरगंज ने धर्मपुरा और सुल्तानपुर मे नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लिया

 

शीशगढ़।पिछले कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण इलाके की नदियों का जलस्तर काफी  बढ़ने लगा है। जिससे गांव और कृषि भूमि व खड़ी फसलों के नुकसान का अंदेशा बढना भी स्वभाविक हो गया है। साथ ही इन नदियों का जल स्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों में अधिकतर घरों पर खतरा मंडराने लगा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। नदियों के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित होने वाले इलाकों को देखने को एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा कर धर्मपुरा और सुल्तानपुर  नदी के जलस्तर का जायजा लिया।जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा और बचाव के प्रति सजग रहने हेतु चेताया।

 

 

 

पिछले एक सप्ताह से उत्तरांचल के पहाड़ी इलाकों समेत उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में लगातार कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण अब नदियों का जल स्तर बढ़ना भी शुरू हो गया है। बता दें कि मीरगंज तहसीलक्षेत्र में रामगंगा, बहगुल, किच्छा, पीलाखार, शंखा, समेत आधा दर्जन नदियां वह रही हैं। बरसात के दिनों में विगत वर्षों में नदियों में आने वाली बाढ़ से हजारों बीघा कृषि भूमि समा चुकी है। हालांकि  हालात सामान्य जैसे हैं। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने ग्रामीणों से बातचीत कर पूरा हालचाल जाना और उन्हें बरसात की स्थिति को देखते हुए अलर्ट रहने हेतु चेताया। उन्होंने बताया कि बाढ़ आदि से बचाव हेतु बाढ़ चौकियां चिन्हित करके वहां पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही एक कंट्रोल रूम तहसील में स्थापित कर दिया गया है। ग्रामीण नदियों की स्थिति एवं नुकसान आदि के बारे में कंट्रोल रूम पर सूचित करते रहें। जिससे समय रहते बचाव के उपाय किये जा सकें।

Related posts

कुम्भ राशि के जातकों को दोस्तों का मिलेगा विशेष सहयोग, जाने मंगलवार को कैसा सभी का दिन

newsvoxindia

द्वारिकेश चीनी मिल परिक्षेत्र के किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी देने गन्ना रोग विशेषज्ञ पहुंचे,

newsvoxindia

दबंग कोटेदार ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment