बरेली। आंवला में गुरुवार को एक बजे उपजिलाधिकारी आंवला एन राम की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय गो आश्रय संरक्षण अनुश्रमण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें खंड विकास अधिकारी आलमपुर जाफराबाद ,रामनगर मझगवां एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी तहसील आंवला एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सभी अधिशाषी अधिकारी अध्यक्ष साक्षी अधिकारी ने भाग लिया।
बैठक में गायों के लिए चारागाह की भूमि पर चारा बोए जाने के संबंध में विषय पर चर्चा हुई, साथ ही आगामी सर्दियों से गोवंश को बचाने के लिए उपायों पर चर्चा की गई एवं अन्य विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। इस दौरान ईओ जितेंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार वर्मा, डॉ पूर्णा चन्द्र पटवाल, डॉ गौरव, डॉ नरेश चन्द्र शर्मा, राजीव वर्मा, सोमेन्द्र सिंह, दिनेश आदि मौजूद रहे।