News Vox India
खेती किसानी

उधार के पैसे मांगने पर अधेड़ को पीटा, एसएसपी से शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज

शीशगढ़।कस्बे के मोहल्ला शेखूपुरा निवासी तौफीक ने बताया कि वह वृद्ध और दृष्टि बाधित है।उन्होंने बताया कि करीब 3 साल पहले उनके पास कस्बे का नूरी मस्जिद निवासी शरीफ आया और बोला कि मुझे पैसे की बहुत सख्त जरूरत है तो मैंने उसे 19 हजार रुपए उधार में दे दिए। और बोला कि वह कुछ समय बाद लौटा देगा।जिसके बाद बह पैसे मांगने पर टाल मटोल करता रहा।

 

2 सितंबर दोपहर 3 बजे के समय जब वह उसके घर पैसे मांगने गए तो उपरोक्त ने उसके साथ लाठी डंडों से जमकर कर मारपीट की,।जिसमें उसके काफी चोटे लगी।,वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दिया,।नहीं तो उसका इरादा जान से मारने का था। आरोपी शरीफ उसके पैसे देने से जानबूझकर इनकार कर रहा है।और कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं।
पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शरीफ व उसकी पत्नी पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

एसडीएम के अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, आई 58 शिकायतें 5 का हुआ निस्तारण

newsvoxindia

शांतिपूर्ण मतदान के लिए SSB के जवानों ने किया फ्लैग मार्च 

newsvoxindia

बस और स्कार्पियो की टक्कर में पांच घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment