आंवला (बरेली )। डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी सचिन अग्रवाल एवं अर्चना पांडेय के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार बढ़ता हुआ प्रदूषण सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी हानिकारक है।
स्वस्थ्य और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का आधार है। ऐसे में इसका दोहन हमारे जनजीवन को प्रभावित करता है। प्रकृति को प्रदूषण और दूसरे खतरों से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सचिन अग्रवाल एवं अर्चना पांडेय ने स्वयंसेवियों को अपने घर और आसपास कम से कम एक-एक पौधा लगाने तथा उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विश्राम सिंह, विपिन कुमार, विनोद कुमार, विशाल बेसन, कमल, रितिक आदि का विशेष सहयोग रहा।