News Vox India
खेती किसानी

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स ने  कृषि गोष्ठी का किया आयोजन 

मीरगंज – धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को नगर में बसंतकालीन गन्ना की बुआई को लेकर गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य वक्ता गन्ना वैज्ञानिक डॉ. विकास मलिक ने कहा गन्ना प्रजाति 0238 लाल सड़न से ग्रसित हो गई है। किसान इसकी खेती न करें। किसान अधिक पैदावार प्राप्त करने को, को० 0118, को० 15023, को0 लख0 14201 एवं 13235 प्रजातियों की बुआई करें। बुवाई को उत्तम बीज का प्रयोग करें।मुख्य महाप्रबंधक गन्ना आजाद सिंह ने कहा चीनी मिल कृषि यंत्रों व कीटनाशक दवा 15 से 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करा रही है।
किसान मिल द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा मिल क्षेत्र में कुछ किसान खेतों में पापुलर लगा रहे हैं। पापुलर लगाना सही निर्णय नहीं है। सात साल बाद पॉपुलर काटने पर किसान को उचित मूल्य मिले यह जरूरी नहीं है। लेकिन गन्ना का मूल्य कभी कम नहीं होता। सरकार गन्ना मूल्य समय समय पर बढ़ाती रहती है।यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा चीनी मिल की क्षमता वृद्धि की जा चुकी है। क्षमता के अनुसार मिल को गन्ना मिले इसको किसानों को अधिक से अधिक रकबा में गन्ना की खेती करना होगी। मिल गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को त्वरित गति से कर रहा है। भविष्य में भी त्वरित भुगतान किसानों को होगा।

Related posts

महिला प्रधान ने साथियों के साथ लेखपाल पर किया जानलेवा हमला।

newsvoxindia

एडवांस्ड वायरोलॉजिकल तकनीक पर हुई कार्यशाला,कई राज्यों से मास्टर्स हुए शामिल,

newsvoxindia

सड़क न बनने से नाराज़ ग्रामीणों का लोस चुनाव में मतदान न करने का एलान

newsvoxindia

Leave a Comment