News Vox India
खेती किसानीशहर

बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

ठंड बढ़ते ही चोर हुए सक्रिय, बंद मकान को बनाया निशाना
बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक घर से चोरों ने लाखों रुपए के गहने के  साथ 35 हजार रुपए चोरी कर ले गए । बताया जाता है जब यह घटना हुई उस समय ग्रह स्वामी अपने बच्चों के साथ ससुर को देखने ससुराल गया हुआ था । जानकारी के मुताबिक गांव पंचायत ईंदजागीर के मोहल्ला यासीन नगर का रहने वाला अशफाक पुत्र अली अहमद टाइल पत्थर लगाने का काम करता हैं । उसे  सूचना मिली कि उनके ससुर एक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं और वह गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही अली अहमद अपने परिवार को लेकर ससुर को देखने के लिए अपनी ससुराल हाफिजगंज चला गया।
और कमरे के गेट पर और बाहर मेन गेट पर ताला भी लगा दिया ।  अली अहमद जब अगले दिन सुबह अपने घर पहुंचे तो बाहर वाले गेट का ताला लगा हुआ था। जब वह ताला खोलकर घर में घुसे तो अंदर दरवाजे पर लगे ताले को टूटा देखकर वह सन्न रह गए । अली अहमद ने अपने घर में देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ   है साथ ही सामान तितर बितर फैला हुआ था। यह नजारा देखकर अली अहमद के होश उड़ गए।  उन्होंने देखा कि घर में रखे हुए गहने के बॉक्स जमीन पर पड़े हुआ था और सारे गहनों के बॉक्स खाली थे । जिसे चोर जेवर अपने साथ ले गए। अली अहमद ने अपने ससुराल वालों को फोन किया सूचना मिलते ही ससुराल वाले भी दामाद के घर पहुंच गए और मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए।
ससुराल वालों के पहुंचते ही मोहल्ले वालों की मदद से अली अहमद ने कोतवाली नवाबगंज में तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश में जुट गई है।अली अहमद ने बताया  कि उसने 35 हजार रुपए टुकटुक खरीदने के लिए रखे थे । साथ में सोने चांदी के जेवरात भी रखे थे । जिसे चोर चोरी करके ले गए । घटना से  पूरे घर में गहने और पैसे चले जाने से परिवार में काफी मायूसी है।

Related posts

रामभक्तों ने एसडीएम को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अक्षत और निमंत्रण किये भेंट

newsvoxindia

व्यापारी के उधर के पैसे नही दे रहा ग्रामीण, पुलिस कप्तान से की शिकायत

newsvoxindia

गुजरात ब्रेकिंग : मोरबी जिले में मच्छ नदी पर नवनिर्मित पुल टूटने से हुआ बड़ा हादसा,

newsvoxindia

Leave a Comment