शीशगढ़। मुकदमा वापस लेने को लेकर हथियारबंद लोगों ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया , जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में हफीज खां पुत्र अमजद खां निवासी ग्राम तिगड़ी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी को बताया कि बीती 5 अक्टूबर को वह सुबह नमाज पढ़ कर आ रहे थे। रास्ते में हथियारों से लैस खड़े एजाज खां, नावेद खां, इसरार खां, आजाद खां, शहरोज खां निवासी गण ग्राम तिगड़ी चल रहे पुराने मुकद्दमे को वापस लेने को धमकाने लगे। पीड़ित के मुकद्दमा वापस लेने से मना करने पर आरोपियों ने लाठी – डंडों व हथियारों से जान लेवा कमला कर दिया।
जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया व दांत भी टूट गया। शोर सुनकर लोगों के आ जाने से पीड़ित को आरोपी घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देने के बाद कि थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।