News Vox India
खेती किसानीशहर

मुकदमा वापस न लेने पर हथियारों से लैस दबंगो ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला।

शीशगढ़। मुकदमा वापस लेने को लेकर हथियारबंद लोगों ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया , जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में हफीज खां पुत्र अमजद खां निवासी ग्राम तिगड़ी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी को बताया कि बीती 5 अक्टूबर को वह सुबह नमाज पढ़ कर आ रहे थे। रास्ते में हथियारों से लैस खड़े  एजाज खां, नावेद खां, इसरार खां, आजाद खां, शहरोज खां निवासी गण ग्राम तिगड़ी चल रहे पुराने मुकद्दमे को वापस लेने को धमकाने लगे। पीड़ित के मुकद्दमा वापस लेने से मना करने पर आरोपियों  ने लाठी – डंडों व हथियारों से जान लेवा कमला कर दिया।
जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया व दांत भी टूट गया। शोर सुनकर लोगों के आ जाने से पीड़ित को आरोपी घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देने के बाद कि थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस क्षेत्राधिकारी  बहेड़ी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

फुफेरे भाई ने ममेरे भाई के माथे पर मजाक मजाक में गोद दिया जय भोलेनाथ, जानिए फिर क्या हुआ,,

newsvoxindia

आज फुलेरा दूज पर राधा कृष्ण के साथ खेले फूलों की होली और लगाएं मिश्री का भोग, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

मंदबुद्धि ने कोतवाली पुलिस को छकाया, घटना का वीडियो वायरल,

newsvoxindia

Leave a Comment