फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी इरफान उस्मानी पुत्र इस्माइल उस्मानी गुड़गांव में कबाड़े का काम करते थे।
सोमवार की सुबह रिक्सा ने लेकर कबाड़े खरीदने के लिये निकले थे। गुड़गांव के सराय गांव की रेलवे पटरी क्रॉस करते समय इरफान उस्मानी और रिक्शा ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।वहाँ से उनके साथियों ने मौत की सूचना टिटौली गांव दी। घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी नूर बानो व तीन बच्चे इकराम, आयान, अदनान को रोता बिलखता छोड गया है।