News Vox India
खेती किसानी

मनोना में खेत की मेड़ काटने को लेकर पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर, जताई जान माल के खतरे होने की आशंका

बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में गांव मनोना निवासी कल्लू आदि ने पुलिस को दी तहरीर में बताया हमारी भूमि का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें तूदाबंदी का मामला न्यायालय में चल रहा है। मेरे खेत की मेड़ विपक्षियों ने जबरन तोड़ दी जब मैं अपने खेत पर देखने गया तभी विपक्षी से कहा हमारे खेत की मेड़ क्यों तोड़ दी है। इतने में वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए बोला ऐसे ही मेड़ तोडूंगा तुझे जो कर मिले कर ले और दबंगई के बल पर न्यायालय की अवहेलना करते हुए नई मेड़ डाल दी। पीडितों ने जान माल का खतरा और अनहोनी घटना घटित होने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न,  जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

newsvoxindia

नाली का निकास गलत दिशा में करने को लेकर ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत

newsvoxindia

फतेहगंज पूर्वी में डीएम के आदेश पर खराब हेडपंपो की रिपेयरिंग का कार्य शुरू

newsvoxindia

Leave a Comment