देवरनियाँ । ब्लाक भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जादौपुर में स्थित हिन्दू समाज के शमशान भूमि पर गैर कानूनी कब्जा कर पक्के निर्माण करने के विरोध में गांव वालों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया । और कार्रवाही की मांग की। आदित्य शंकर ने कहा की गांव जादौपुर में हिन्दू समाज की शमशान भूमि गाटा संख्या 195 में स्थित है। जिसकी कुल भूमि 0.8100 हेक्टयर है । हिंदुओ की शमशान भूमि पर विशेष धर्म के अत्याधिक जनसंख्या होने के कारण शमशान भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । तथा उसमें पक्के निर्माण कर अवैध रूप से, आरा मशीन, कवाड खाने खोल लिये है । तथा दुकाने बनाकर उसमें व्यवसाय कर रहे है।
कई बार गांव के हिन्दू समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी सदर बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिये । परन्तु तहसील के राजस्व कर्मचारियों को जमीन नापने नहीं दी जा रही है । शमशान भूमि पर कब्जे के कारण हिन्दू समाज के लोगों में दाह संस्कार करने पर वहां अवैध कब्जा धारी व्यवधान पैदा करते है । तथा लडाई झगडा करने पर अमादा फंसाद हो जाते है । ग्रामवासी बेहद परेशान है । मजबूर होकर समस्त हिन्दू समाज के लोग ने जिला अधिकारी से शिकायत कर शमशान भूमि पर किये गये अवैध कब्जा को हटवाने की मांग की है। ज्ञापन देने बालो में मानसिंह ,लाल सिंह , राम किशोर , टेक चंद , गंगाराम , धर्मवीर , प्रेमपाल , राजेश , शिवम , आकाश , ब्रजेश ,सतेंद्र , उमेश ,बिजेंद्र , अजय आदि मोजूद रहे।
