News Vox India
खेती किसानीशहर

कुत्तों के हमले से  घायल हिरन को वन विभाग  के कर्मचारियों ने इलाज के बाद छोड़ा

मीरगंज। क्षेत्र के गांव जाम में सोमवार सुबह जंगली कुत्तों ने हिरन को दौडाकर घायल कर दिया ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से लाठी डंडे फटकार कर कुत्तों के चुंगल से हिरन को छुड़ाया , नही तो उसकी जान ले लेते। सूचना पर बन दरोगा अमित कुमार शर्मा मौक़े पर पहुंचें तथा हिरन को वाहन में लादकर पशु चिकित्सालय में इलाज के बाद उसे फतेहगंज पश्चिमी के वन बिभाग के आफिस में ले जाकर छोड़ दिया।

Advertisement

 

 

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आवारा  कुत्तों ने एक हिरन को दौड़ा लिया तथा उस पर हमला कर घायल कर दिया जिसे ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाया। सूचना पर वन विभाग  के दरोगा मौके पर पहुंचे उसका उपचार कराकर वन विभाग  के आफिस में छोड़ा गया है। उन्होंने बताया दो तीन दिन तक उसका इलाज कराने के बाद जंगल में छोड़ा जायेगा।

Related posts

पाँच दिन से फूंका पड़ा है बल्ली गाँव का ट्रांसफार्मर,ग्रामीण परेशान

newsvoxindia

सुभाष नगर का चायवाला हत्याकांड :  पत्नी के लिए अपशब्द नहीं सुन सका पति , सबक सिखाने  के लिए दोस्त के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम ,

newsvoxindia

घर से लापता हुए बुजुर्ग का शव फतेहगंज से बरामद,

newsvoxindia

Leave a Comment