मीरगंज। क्षेत्र के गांव जाम में सोमवार सुबह जंगली कुत्तों ने हिरन को दौडाकर घायल कर दिया ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से लाठी डंडे फटकार कर कुत्तों के चुंगल से हिरन को छुड़ाया , नही तो उसकी जान ले लेते। सूचना पर बन दरोगा अमित कुमार शर्मा मौक़े पर पहुंचें तथा हिरन को वाहन में लादकर पशु चिकित्सालय में इलाज के बाद उसे फतेहगंज पश्चिमी के वन बिभाग के आफिस में ले जाकर छोड़ दिया।
Advertisement
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आवारा कुत्तों ने एक हिरन को दौड़ा लिया तथा उस पर हमला कर घायल कर दिया जिसे ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाया। सूचना पर वन विभाग के दरोगा मौके पर पहुंचे उसका उपचार कराकर वन विभाग के आफिस में छोड़ा गया है। उन्होंने बताया दो तीन दिन तक उसका इलाज कराने के बाद जंगल में छोड़ा जायेगा।