युवक की आत्महत्या के मामले में दरोगा दर्ज हुआ मुकदमा

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। रविवार की देर शाम करीब सात बजे क्षेत्र के गांव माधोपुर रेलवे पुल के नीचे रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। युवक के परिजनों ने दरोगा के परेशान करने पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया था।

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक  रविवार देर शाम करीब सात बजे भिटौरा रेलवे स्टेशन के पूर्व मे माधोपुर ओवरवरिज के पास गांव फिरोजपुर निवासी रोहित पाल (27) ने ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई युवती को ले जाने का आरोप लगाकर थाने में तैनात दरोगा लगातार उसे परेशान कर रहे थे।जबकि युवती के परिजनों ने उनके बेटे के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी। दो दिन पहले वह युवती अपने घर भी आ गयी। इसके बाबजूद दरोगा रोज घर जाकर वेवजह दबाब बना रहे थे। लगातार टार्चर करने के कारण रोहित ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!