बरेली । आंवला के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव भीकमपुर में गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्ष झगड़ा करने पर उतारू थे। मौके पर खड़े ग्रामीण समझा बुझा रहे थे परंतु कोई मानने को तैयार नहीं था।
प्रथम पक्ष के युसूफ खां आदि सहित चार लोगों को पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया परंतु वह नहीं माने, जबकि द्वितीय पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यूसुफ खां, यूनुस ख़ां, इकबाल, रियासत अली निवासीगण भीकमपुर के खिलाफ शांति भंग में कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है।